भोपाल। भोपाल नगर पालिक निगम के वार्ड 22 में चैबदारपुरा कमला पार्क रोड पर स्थित सामुदायिक भवन एक लम्बे संघर्ष के बाद अंततः दिनांक 16-12-16 को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया। इस सामुदायिक भवन पर नायब तहसीलदार सैयद मुमताल अली द्वारा अतिक्रमण कर राॅयल हेल्थ कलब का संचालन किया जा रहा था। उनको नगर निगम द्वारा बार-बार नोटिस दिये जाने के बावजूद वह भवन खाली नहीं कर रहे थे और विगत 4 नवम्बर 2015 को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर स्थगन आदेश ले आये थे। जिसके विरूद्ध नगर पालिक निगम भोपाल ने अपील दायर की थी। विगत 13-12-16 को न्यायालय ने अपील मंजूर करते हुए स्थगन आदेश को खारिज कर दिया था। इसके बाद नगर निगम के अतिक्रमण अमले ने कार्यवाही करते हुए सामुदायिक भवन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया।
इस सामुदायिक भवन को रिक्त कराने के लिए क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती रईसा मलिक लम्बे समय से संघर्षरत थीं और कई बार इस मामले को परिषद में भी उठा चुकी थीं। नगर निगम की ओर से अधिवक्ता सैयद फैजान हुसैन ने अपील के मामले की पैरवी करते हुए मजबूती से अपना प+क्ष रखा। न्यायालय ने उनके द्वारा प्रस्तुत तथ्यों एवं प्रपत्रों के आधार पर नगर निगम भोपाल की अपील स्वीकार कर ली।
इस सामुदायिक भवन को गिरा कर यहां नया सामुदायिक भवन बनाने हेतु रूपये 20 लाख की राशि मंजूर हो चुकी है और ठेकेदार को कार्यादेश जारी हो गये हैं। अतिक्रमण होने के कारण यहां का निर्माण रूका हुआ था जो कि अब शीघ्र प्रारंभ होने की आशा है। पार्षद श्रीमती रईसा मलिक ने बताया कि क्षेत्र में सामुदायिक भवन के निर्माण होने से गरीब वर्ग के व्यक्तियों के कार्यक्रम सस्ती दर पर आयोजित हो सकेंगे और क्षेत्रीय निवासियों को सामुदायिक भवन का लाभ मिल सकेगा।
(वास्ते रईसा मलिक)