भोपाल। गणतंत्र दिवस के अवसर पर वार्ड क्रमांक २२ की पार्षद एवं महिला कांग्रेस शहर भोपाल की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रईसा मलिक अपने साथियों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुईं। वे सर्वप्रथम जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंची, वहां से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के झण्डा वंदन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पश्चात जोन क्रमांक ५ के कार्यालय, उसके पश्चात वार्ड क्रमांक २२ के कार्यालय तथा रेतघाट में पुलिस चैकी के पास उन्होंने झण्डावंदन किया। इसके पश्चात वह अपने साथियों के साथ शाकिर अली चिकित्सालय पहुंची और मरीजों को फल वितरण किया। गणतंत्र दिवस पर आयोजित अन्य कार्य+क्रमों में भी वह सम्मिलित हुईं।