नई दिल्ली.सेंट्रल गवर्नमेंट के 47 लाख इम्प्लॉइज के लिए एरियर डिस्ट्रिब्यूशन की तस्वीर साफ हो गई है। 7th पे कमीशन का नोटिफिकेशन जारी होने के 4 दिन बाद सरकार ने कहा है कि अब अगस्त की सैलरी के साथ ही 7 महीने यानी जनवरी से जुलाई का एरियर भी मिलेगा। वह भी एकमुश्त। यानी 31 अगस्त तक इम्प्लॉइज के अकाउंट में बढ़ी हुई सैलरी के साथ-साथ 7 महीने का एरियर आ जाएगा। हालांकि, एरियर की रकम से जीपीएफ और नेशनल पेंशन स्कीम की किस्त जरूर कटेगी। सरकार के इस फैसले से सितंबर में मार्केट में करीब 40 हजार करोड़ रुपए आ सकते हैं। डीए भी मिलेगा…

– शुक्रवार को फाइनेंस मिनिस्ट्री की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, 1 जनवरी 2016 से लागू नई सैलरी में पिछली तनख्वाह का 125% डीए भी शामिल रहेगा।
– बता दें कि सरकार ने जून में 7th पे कमीशन की सिफारिशों को मंजूरी दी थी। नोटिफिकेशन हाल ही में जारी हुआ है।
– इससे इम्प्लॉइज की मिनिमम सैलरी 7 से 18 हजार तक बढ़ जाएगी। जबकि कैबिनेट सेक्रेटरी लेवल के टॉप अफसरों को 90,000 की बजाय 2.5 लाख रुपए मंथली सैलरी मिलेगी।
ढाई गुना नहीं, 25% बढ़ेगी सैलरी
– सरकारी इम्प्लॉइज ने यह सोचा था कि सैलरी ढाई गुना हो जाएगी। लेकिन अफसरों ने बताया कि यह ज्यादा से ज्यादा 25% तक बढ़ेगी।
– असल में पे कमीशन की सिफारिशों की कैलकुलेशन पिछले पे कमीशन के मुताबिक होती है।
– 2016 के इस पे कमीशन ने जो सिफारिश की है, उसकी तुलना 2006 के वेतन आयोग से की गई है। ऐसे में, यह अंतर उस समय के पे स्केल और अब के पे स्केल के बीच का है।