भोपाल। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश मुस्लिम विकास परिषद के पदाधिकारियों ने शाकिरअली खान चिकित्सालय पहुंच कर वहां पर भर्ती मरीजांे को फल वितरित किये और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। फल वितरण में परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद माहिर, परिषद की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रईसा मलिक, परिषद के पदाधिकरी मोहम्मद लईक एडवोकेट, मोहम्मद शमीम, जहीर भाई, सैफ मलिक, मोहम्मद अतीक, निसार मियां, श्रीमती ताहिरा बेगम, मन्जूर भाई सहित कई लोग सम्मिलित थे।