भोपाल। विगत दिनों भोपाल के छोटे तालाब में कूद कर आत्महत्या का प्रयास करने वाली एक युवती की जान बचाने के लिए बहादुरी दिखाते हुए तलैया थाने के पुलिस कर्मी श्री जितेन्द्र मालवीय एवं श्री राजेन्द्र आर्य ने तालाब में छलांग लगा कर उस युवती को बाहर निकाल लिया। ऐसे बहाुदर और जांबांज पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वार्ड क्रमांक 22 की पार्षद श्रीमती रईसा मलिक एवं मोहल्ला समिति वार्ड क्रमांक 22 के सदस्यों द्वारा थाना तलैया पहुंच कर थाना प्रभारी श्री मनीषराज भदौरिया की उपस्थिति में शाल एवं फूलमाला पहना कर पुलिस कर्मियों का सम्मान किया।
इस अवसर पर मोहल्ला समिति के अध्यक्ष मुईनुद्दीन, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह चैहान, सदस्यगण मुजाहिदउद्दीन भैया, सैफ मलिक, बाबर मलिक, मोहम्मद अतीक, खालिद मियां, फहीम भाई, एजाज अली, नवेद खान, जुबैर खान, अब्दुल जर्रार, राजा मियां, संजय गुप्ता, मोहम्मद आमिर, फैजान अली, सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।