अशोकनगर/भोपाल.इस गांव में स्थित गुफा में पानी भरते ही हर घर में बने मिट्‌टी के चूल्हे से पानी की धार निकलने लगती है, जो घंटों तक जारी रहती है। इससे बारिश के मौसम में लोगों को रोटियां बनाने की बजाय मजबूरन बाटियां बनाकर काम चलाना पड़ता है।क्यों और कहां हो रहा है ऐसा…

-ये जगह है अशोक नगर से 10 किमी दूर स्थित जलालपुर गांव की।
-गांव से 200 मीटर दूर सिद्ध बाबा की गुफा है, जो बारिश के मौसम में पानी से भर जाती है, लेकिन गांव की भौगोलिक स्थिति कहें या मिट्‌टी का प्रभाव, गुफा के भरते ही गांव के हर घर में पानी की धार सिर्फ मिट्‌टी के बने चूल्हों से ही निकलती है। यह हर बारिश में होता है।
प्राचीन है गुफा, अब उगने लगे पेड़ पौधे
-ग्रामीण प्रीतम सिंह ने बताया कि यह गुफा काफी प्राचीन है, लेकिन अब इस गुफा में जगह-जगह पेड़ पौधे और हरियाली उगने लगी है।
-अब गुफा का आधार हिस्सा क्षतिग्रस्त भी हो गया है।
ग्रामीणाें ने खोजा समाधान बनाने लगे अतिरिक्त चूल्हे
-इस समस्या का ग्रामीणों ने हल खोजते हुए अतिरिक्त चूल्हे बनाना शुरू कर दिए हैं।
-कुशवाह समाज के अध्यक्ष शिवचरण कुशवाह 63 साल, अशोक कुशवाह, भगवान सिंह 70 साल ने बताया कि बारिश के समय गुफा में जब पानी अधिक हो जाता है तो इससे घरों के चूल्हों में पानी निकलने लगता है।
-इससे बचने के लिए बारिश के समय अतिरिक्त चूल्हे बनाकर रखते हैं। वहीं कई लोग पानी के कारण बाटी बनाकर अपना पेट भरते हैं।
-करीब दो हजार की आबादी वाले इस गांव में प्रवेश करते ही सबसे पहले यह गुफा पड़ती है। इसके बाद गांव में प्रवेश कर पाते हैं।