घरेलू नौकर रखने से पहले ध्यान रखेेंं

0
666

नौकरों द्वारा अपने मालिक के साथ घरों में लूटपाट की घटना आए दिन अ$खबारों की सुर्खियां बनती रहती हैं। घरेलू नौकरों द्वारा की जाने वाली वारदातें, सिर्फ चोरी-डकैती व लूटपाट तक ही सीमित नहीं रहतीं, बल्कि ये अपने मालिकों को मुर्दा लाश बनाने में भी नहीं हिचकते हैं। जिस तरह आप परिवार की सुख-समृद्धि का ध्यान रखते हैं, वैसे ही आपको परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।
ये सुरक्षा $गैरों से नहीं, बल्कि अपने घरेलू नौकरों से जुड़ी है। ये घरेलू नौकर जो आपको अतिविश्वसनीय लगते हैं और आप उन पर अंधा विश्वास कर घर की चाबियां तक सौंप देते हैं, कहीं आपने भी तो घरेलू नौकर पर $जरूरत से ज्यादा विश्वास तो नहीं कर रखा है।
हो सकता है आपका विश्वास छला जाए और आपके साथ भी कोई ऐसी दुर्घटना घट जाए। इन दुर्घटनाओं से निजात पाने के लिए नौकरों के प्रत्रि निम्न सावधानियां बरतना विशेष $जरूरी हंै।
अपने घर पर रखे जा रहे नौकर का फोटो, नाम व स्थाई पता अपने क्षेत्र के पुलिस थाने में दर्ज करवाएं व स्वयं के पास भी उसका फोटो व स्थाई पता दर्ज करके रखें।
अपने जानकार व परिचित के जानकार व्यक्ति को ही घर पर नौकर रखें।
जहां तक संभव हो घरेलू नौकर से न$गदी लेन-देन का कार्य नहीं करवाएं व घर, अलमारी, सेफ की चाबियां उन्हें न देवें।
अपना घर का ज्यादा न$गदी सामान व $जेवरात लॉकर्स में रखें।
आपके जाने के बाद नौकर घर पर अकेला रहता है, तो सिक्योरिटी गार्ड व पड़ोसियों द्वारा उसकी गतिविधियों का पूरा ब्यौरा लेते रहें।
अपने नौकर के चरित्र पर ध्यान रखें, कहीं आपका नौकर किसी तरह के नशे का आदी तो नहीं है। आपकी अनुपस्थिति में आपका नौकर या नौकरानी आपके बैडरूम का इस्तेमाल तो नहीं करते हैं।
नौकर के मामले में इस बात विशेष ध्यान रखें कि उसकी बाहरी लोगों से ज्यादा घनिष्ठïता तो नहीं है। संदिग्ध बाहरी लोगों का उसके पास आना-जाना तो नहीं है।
नौकर यदि घर या सर्वेंट क्र्वाटर में रहता है, तो उसके पास आने वाले बाहरी संदिग्ध लोगों को उसके पास नहीं रहने दें।
नौकर का चाल-चलन, चरित्र संदिग्ध लगे, तो पुलिस थाने में सूचित करें।
मालिक तिजोरी सेफ की चाबी बैड तकिए के नीचे रखने की आदत छोड़ें।
आपका नौकर चाहे कितना ही विश्वास पात्र हो, अपनी प्रायवेसी बनाए रखें। अपने व्यक्तिगत विवाद व बातें उसके सामने नहीं आने दें।
घरेलू युवा नौकर के सामने अकेली महिलाएं परिधान का भी ध्यान रखें। आपका उत्तेजक जिस्म, दिखाऊ परिधान युवा नौकर को अपराध हेतु उकसा सकता है।
आपका युवा नौकर का अपने घर में अफेयर तो नहीं चला रहा है या नौकरानी का यौन शोषण तो नहीं कर रहा है।
ध्यान रखें सावधानी में ही सुरक्षा है। – सतीश व्यास